🎍🎍🌹🌹🌹🌹🌹🎍🎍
चाहूंगा मैं तुम्हे इस कदर कि,
तू मेरी दीवानी हो जाएगी।
शुरुवात ही करूँगा मैं अपनी मोहब्बत का,
पूरी कहानी हो जाएगी।
याद करेगा जमाना मेरी मोहब्बत को,
लैला मजनू की तरह।
तड़प देखकर मेरी मोहब्बत का,
लोगो की जुबान पर मेरी गीत आएगी।
ये तो बस शुरुआत था ,
और तुमको लगा पूरी कहानी हो गई।
तुम चाहते-चाहते किसी और को,
मेरे ख्यालो में खो गई।
मेहरबान हुआ खुदा कुछ इस तरह,
लोग सोचते रह गये,
और तुम मेरी बाहों में सो गई।
यही नही रुका शिलशिला मेरी मोहब्बत का,
सुन कर मेरी मोहब्बत का दाशतान,
तुम भी अपनी आंखें भिगो गई।
🎍🎍🌹🎍🌹🎍🌹🎍🎍
🎍❤अशवनी साहू❤🎍
चाहूंगा मैं तुम्हे इस कदर कि,
तू मेरी दीवानी हो जाएगी।
शुरुवात ही करूँगा मैं अपनी मोहब्बत का,
पूरी कहानी हो जाएगी।
याद करेगा जमाना मेरी मोहब्बत को,
लैला मजनू की तरह।
तड़प देखकर मेरी मोहब्बत का,
लोगो की जुबान पर मेरी गीत आएगी।
ये तो बस शुरुआत था ,
और तुमको लगा पूरी कहानी हो गई।
तुम चाहते-चाहते किसी और को,
मेरे ख्यालो में खो गई।
मेहरबान हुआ खुदा कुछ इस तरह,
लोग सोचते रह गये,
और तुम मेरी बाहों में सो गई।
यही नही रुका शिलशिला मेरी मोहब्बत का,
सुन कर मेरी मोहब्बत का दाशतान,
तुम भी अपनी आंखें भिगो गई।
🎍🎍🌹🎍🌹🎍🌹🎍🎍
🎍❤अशवनी साहू❤🎍
Comments
Post a Comment
Thank you for comment