आया है कोरोना, डरने की कोई बात नही।
रहना है सावधान, लड़ने की कोई बात नही।
सब लोग घर पर रहे, ना जाये और कही।
हौसला बनाये रखे, कोरोना से घबराये नही।
एक से दूसरे को होता है कोरोना, ये बात है सही।
सोशल डिस्टेंनसिंग बनाये रखे, करीब ना आये कहीं।
साबुन हो कोई भी, हाथ धोये जमकर वहीं।
मास्क लगा, हाथ जोड़कर बात करना है सही।
*अशवनी साहू*
Comments
Post a Comment
Thank you for comment