ऐसे ना बहने दे पगली,
तेरे आंसू है अनमोल।
प्यार तुमसे कर बैठे पगली,
करते-करते मखौल।
कोई दर्द है तेरे सीने में गर,
तो एक बार बोल।
सिर्फ तेरे लिए,
प्यार के हर रास्ते देंगे हम खोल।
यू घुट-घुट के
रोते नही देख सकता तुमको।
क्योंकि मेरे लिए,
तेरे आंसू है अनमोल।
ये जो बह रहे है तेरे आंसू,
मोतियों की बूंदों सी।
छिपा के मत रख दर्द को
तेरे आंसू है अनमोल।
Comments
Post a Comment
Thank you for comment