आजादी को सौ साल पूरा होने को आया,
रूढ़ि और जाति वाद के सोच से आजाद न हो पाया।
मर सी गई है इंसानियत,
मरने के बाद आजादी शहीदों के,
आज भी है समाज के बीच शैतान
जो लोगो को गुलाम बनाया है।
पर विश्वास है मुझे एक दिन,
गुलामी हट जाएगा,
जाति को छोड़ देश मे,
इंसानियत को पूजा जाएगा।
कुछ देर लगेगा भले लोगो को,
पर एक दिन सबको समझ आ जायेगा।
🙏🌹अशवनी साहू🌹🙏
Comments
Post a Comment
Thank you for comment