हमने कदम क्या बढ़ाया सारा जहाँ पीछे चल पड़ा।
देखा जो पीछे कौन है सारा जहाँ अपने पीछे खड़ा।
हमको लड़ते देख कोरोना से सारा जहां लड़ पड़ा।
हम खड़े थे जंग के मैदान में दुनियां अपने पीछे खड़ा।
बाते करते नही थक रहे है लोग अपनी एकता अखण्डता का।
कुछ अपवाद है जो प्रदर्शन कर रहे है अपनी पखण्डता का।
नेकी कर हम भारत वासी देते है सब दरिया में डाल।
हमारा अनुकरण कर लोग कहते है ये हमारा है ढाल।
बड़ी-बड़ी समस्याओ का निदान कर हमने किया कमाल।
पूरी दुनियां अपने पीछे चल रही देखो जरा इनकी चाल।
🌹🎍अशवनी साहू🎍🌹
Comments
Post a Comment
Thank you for comment