घर बनाने के लिए बनाई जाती है दीवार।
घर टूट जाता है जब हो मतभेद की दीवार।
लोगो को महान बनने नही देता अहंकार की दीवार।
रिस्तो को मजबूत बनाता है प्यार की दीवार।
टूट जाये जिसके कारण अपना घर-परिवार।
जीवन मे भूलकर भी न बनाये ऐसी दीवार।
लिख जाते है अक्सर लोग उसपे अपने विचार।
सँजोकर रखे अपनो को ऐसी होनी चाहिए दीवार।
जीवन मे नही होना चाहिए कहता है मेरा विचार।
जहाँ की जरूरत कृपया वही बनाये अपना दीवार।
🏯🏯🏯🏯🏯🏯🏯
अशवनी साहू
Comments
Post a Comment
Thank you for comment