तुमसे दूर होकर हुआ मुझे एहसास,
तेरे साथ बिताया हर लम्हा है खास।
प्यास है मुझे तेरी मोहब्बत का,
और भरा हुआ है समन्दर आसपास।
कोशिश बहुत कर रहा हूं खुश रहने का,
पर दिल के किसी कोने में,
जिन्दगी है बहुत उदास।
आ जा पगली दौड़ के गले लग जा,
इससे पहले की,
कही सचमुच टूट ना जाये विश्वास।
Comments
Post a Comment
Thank you for comment