मिटने नही देना बिसरी हुई प्रीत को,
प्यार तो युगों से चला आ रहा है,
ऐ प्रेमिओ चलाये रखना इस रीत को।
भूल ना जाना कभी किसी और बात में,
उसको देखकर गुनगुनाते रहना,
दूर जाने ना देना गाते रहना प्रेम गीत को।
रुठ जाओ जो कभी एक-दूसरे से,
प्रेम की भाषा बोलकर उन्हें,
बनाये रखना प्रेम के सारे नीत को।
Comments
Post a Comment
Thank you for comment