की उनसे मोहब्बत
पर न कर पाया उनसे शादी,
गोरी तेरे प्यार में बन गया
मैं तेरा अपराधी।
पर न कर पाया उनसे शादी,
गोरी तेरे प्यार में बन गया
मैं तेरा अपराधी।
तेरे संग जीवन बिताने
का देखता रहा सपना,
वो पुरा न हुआ रह गया आधी
गोरी तेरे प्यार में बन गया
मैं तेरा अपराधी।
का देखता रहा सपना,
वो पुरा न हुआ रह गया आधी
गोरी तेरे प्यार में बन गया
मैं तेरा अपराधी।
तेरे खातिर लड़ा घर वालो से
और लड़ा सारे जमाने से,
पर दिल मे है कही बेताबी
गोरी तेरे प्यार में बन गया
मैं तेरा अपराधी।
और लड़ा सारे जमाने से,
पर दिल मे है कही बेताबी
गोरी तेरे प्यार में बन गया
मैं तेरा अपराधी।
जलता रहता हूँ तेरे प्यार में
जैसे जल रहा हो दिप-बाती,
गोरी तेरे प्यार में बन गया
मैं तेरा अपराधी।
जैसे जल रहा हो दिप-बाती,
गोरी तेरे प्यार में बन गया
मैं तेरा अपराधी।
*अशवनी साहू*
Nice
ReplyDeleteबहुत बढ़िया
ReplyDelete