कुछ इस कदर शुरू हुई
तेरी मेरी कहानी,
मैं तेरे लिये था अनजाना
तुम थी मेरे ख़ातिर अनजानी।
तेरी मेरी कहानी,
मैं तेरे लिये था अनजाना
तुम थी मेरे ख़ातिर अनजानी।
मिले जो पहली दफ़ा तो
गिरना शुरू हुआ था,
बरसात की रिमझीम पानी
कुछ इस कदर शुरू हुई
तेरी मेरी कहानी।
गिरना शुरू हुआ था,
बरसात की रिमझीम पानी
कुछ इस कदर शुरू हुई
तेरी मेरी कहानी।
हमारे मिलन का दृश्य देख
कुछ इस कदर हुआ असर
कि सारा जहाँ हुई दीवानी,
कुछ इस कदर शुरू हुई
तेरी मेरी कहानी।
कुछ इस कदर हुआ असर
कि सारा जहाँ हुई दीवानी,
कुछ इस कदर शुरू हुई
तेरी मेरी कहानी।
बाली उमर में लोग अक्सर
कर गुजर जाते है नादानी,
हम-उम्र थे दोनों जो
कुछ इस कदर शुरू हुई
तेरी मेरी कहानी।
कर गुजर जाते है नादानी,
हम-उम्र थे दोनों जो
कुछ इस कदर शुरू हुई
तेरी मेरी कहानी।
*अशवनी साहू*
Comments
Post a Comment
Thank you for comment