प्यार का नगमा होने से,
जीवन खुशहाल हो जाती है।
नैनो में सपने सजाये प्रेमी,
प्रेम गीत गुनगुनाती है।
जीवन खुशहाल हो जाती है।
नैनो में सपने सजाये प्रेमी,
प्रेम गीत गुनगुनाती है।
प्यार का नगमा जीवन मे,
प्रेम के फूल खिलाती है।
प्रेम का भौंरा उस पर,
मन-ही-मन गीत गुनगुनाती है।
प्रेम के फूल खिलाती है।
प्रेम का भौंरा उस पर,
मन-ही-मन गीत गुनगुनाती है।
प्यार का नगमा कड़ी धूम में,
प्रेम की बारिश गिराति है।
इसके होने से दो प्रेमियों की,
मिलने की तड़प और बड़ जाती है।
प्रेम की बारिश गिराति है।
इसके होने से दो प्रेमियों की,
मिलने की तड़प और बड़ जाती है।
*अशवनी साहू*
Comments
Post a Comment
Thank you for comment