ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा
मेरे दिल ने तुम्हारे दिल को सुना,
तुम्हारे दिल ने मेरे दिल को सुना।
मेरे दिल ने तुम्हारे दिल को सुना,
तुम्हारे दिल ने मेरे दिल को सुना।
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा,
ये प्यार की बाते है जो मन मे,
बिना बोले दिल ने दिल को सुना।
ये प्यार की बाते है जो मन मे,
बिना बोले दिल ने दिल को सुना।
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा,
न कोई भाषा है न लब्ज प्रेम की,
प्यार के लब्जो को प्यार से बना।
न कोई भाषा है न लब्ज प्रेम की,
प्यार के लब्जो को प्यार से बना।
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा,
प्यार उनको भी होता है
जिनको जुबाँ नही होती।
प्यार उनको भी होता है
जिनको जुबाँ नही होती।
*अशवनी साहू*
Comments
Post a Comment
Thank you for comment