जिंदगी सुन, तू यू उदास न हो,
कर्म ऐसे कर कि तेरा हास न हो।
गिर गया है जो कोई बड़ी बात नही,
अपने ही मन ही मन तू उदास न हो।
गिर कर सम्भल जाना कोई बुराई नही,
पहली कोशिश थी ये तू यू हतास न हो।
आज नही तो कल तुमको जरूर मिलेगा,
तू खुद से नही हारा है दुसरो से हार, हार मत हो।
अशवनी कुमार साहू*ऑस्टीन*
Comments
Post a Comment
Thank you for comment