Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

ठिकाना

यहां हम मुसाफिर है यारो, ना घर है ना ठिकाना। मुस्कुराते हुए इस जहाँ में, बस है सबको चलते जाना। जीवन की इस राह में, बदलते रहेंगे ठिकाना। कभी यहां है रहना तो, कभी उस जहाँ में है जाना। मुश्किलें हजार आयेंगी जीवन मे, तुम ऐसे ना बदलो ठिकाना। सामना कर लिये जो हिम्मत से, खुशियों से भरा होगा आशियाना।          *अशवनी साहू*

ब्याह

महीना आ गया शादी-ब्याह का, उम्र हो गई शादी लायक गुड्डे-गुड़िया का। चल पड़ी है टोली उसके घर दीदार के लिए, ढूंढने को जीवन साथी मेरे यार के लिए। ना मैंने उनको देखा ना उसने मुझको देखा, उसका लिखा है जो मिल गई हमारी हाथों की रेखा। उसके हा की खबर से मेरे चेहरे की मुस्कान खिल गई, जिनको बनाया था खुदा ने मेरे लिए वो मुझे मिल गई। दोनों परिवारों ने कर ली हमारे रिस्ते की बात, गवन के बाद होगी अब हमारी मुलाकात।            *अशवनी साहू*

रखना ख्याल ।

कुछ पल के लिए दूर हो गए हम, आ गया है जो कोरोना काल, ऐ दोस्त हतास मत होना इस समय मे, तुम रखना अपना और अपनों का ख्याल। यह हम सब के लिए है दुःख की घड़ी, पुरी दुनियां है इससे बेहाल, इससे भी लड़ लेंगे पहले भी हमने है लड़ी, कुछ पल तुम अपना रखना ख्याल। *अशवनी साहू *

किस्मत

किस्मत के भरोसे तुम यूं ना बैठो यारो, किस्मत का खेल निराला है। अपने कर्म के प्रति कर्मशील रहो, कोई ना जाने कल क्या होने वाला है। बिना कर्म किये किसी को इस जहाँ में, किस्मत के भरोसे कुछ नही मिलने वाला है। मत करो भरोसा इस अनजान किस्मत पर, समय आने पर ये भी धोखा देने वाला है। कर जाता है अक्सर सौदेबाजी ये गरीबो से, किस्मत भी अमीरों का साथ देने वाला है। *अशवनी साहू*

पुराना प्यार

आज फिर वो मुझे रास्ते मे मिल गई, अचानक नजर पड़ी उसके ऊपर, देखकर उसे मेरी रूह हिल गई। प्यार के धोखा ने उसे कर दिया था घायल, फ़टे हुए थे कपड़े सुंदरता खो दिया, ऐसा असर हुआ कि दिमाग में हुई पागल। *अशवनी साहू*

मिटने नही देना

मिटने नही देना बिसरी हुई प्रीत को, प्यार तो युगों से चला आ रहा है, ऐ प्रेमिओ चलाये रखना इस रीत को। भूल ना जाना कभी किसी और बात में, उसको देखकर गुनगुनाते रहना, दूर जाने ना देना गाते रहना प्रेम गीत को।  रुठ जाओ जो कभी एक-दूसरे से, प्रेम की भाषा बोलकर उन्हें, बनाये रखना प्रेम के सारे नीत को।      ^*अशवनी साहू*^

विचार

जो बीत गया उसे दुःखी होकर याद ना कर, आज जो मिला है उसे ऐसे बर्बाद न कर।

सुनसान से गली मोहल्ले।

कल तक जहां मेला सा लगता था, आज वो सुनसान से गली मोहल्ले। चुनाव सारे खत्म हुए झाड़ लिए सबने पल्ले, गुजरा मैं तो देखा सुनसान से गली मोहल्ले। लग गया है आबकारी का बाजार, शराबियों की हो रही है बल्ले-बल्ले।      ^*अशवनी साहू*^

माँ

मांग लू मैं एक दुवा भगवान से उनके लिए, जिन्होने पूरी जिंदगी मेरे सुख की दुआ मांगी है। मैं सो सकू चैन से जिसके लिए पूरी रात वह माँ ही है जो जागी है। देने के लिए जीवन का हर सुख खुद की खुशी त्यागी है। 🎍अशवनी साहू🎍

वो इंसान ही नही रहेगा

जब वो इंसान ही नही रहेगा तो, उनकी गलतियों का क्या करेंगे। खुश रहो और छोड़ दो उसके हालात पर, ताना देकर उनके साथ सब मरेंगे। शिकायतें तो बहुत है जिंदगी में लोगो को, जिंदगी ही नही रही तो शिकायत का क्या करेंगे। उस बात को वही खत्म कर आगे बढ़ो, जिंदगी पुरानी लग रही है नया गढ़ो। यू ना रुको तुम अपनी एक असफलता पर, पाने के लिए अपनी मंजिल चुनौतियों से लड़ो।          🎍अशवनी साहु🎍

प्रेम

ना तेरी जिश्म की भूख ना बदन की प्यास,  रूह से रूह में मिलने की खूबसूरत है एहसास। बहुत शिददत से चाहता हूँ तुमको, छिन लाऊंगा खुदा से भी मुझे इतना है विश्वास। चाहत है मेरी तुमको सीने से लगाने की, मर न जाऊं इस तडप पे कि आ जाओ मेरे पास। अशवनी साहू

जिनगी ले हाथ धोये ले

जिनगी ले हाथ धोये ले बढ़िया हे, कि साबुन ले हाथ धोना हे। जिनगी भर बर दूर होय ले बढ़िया हे,  कुछ समय बर  दुर रहना हे। गली-खोर म किंदरे ले बढिया हे, घर म सुरक्षित रहना हे। *अशवनी साहू*

तेरी दीवानी हो गई मैं।

तेरे प्यार की कहानी हो गई मैं, तूमने ऐसी बात कही, तेरी दीवानी हो गई मैं। सोचती रहती हुँ बस दिन-रात मैं, हुई थी जो हमारी मुलाकात, तेरी दीवानी हो गई मैं।        *अशवनी साहू*