Skip to main content

अगर तुम साथ हो



दुनियां में मुझे किसी बात गम नही,
बोले कुछ कोई मुझे इतना किसी मे
दम नही,
लड़ लेंगे दुनियां के सभी ताकतों से,
अगर तुम साथ हो।

जीवन में हर दुःख से मुक्त हूँ,
जिंदगी के राह में मैं कही भी तंग नही,
जीवन है मेरा प्रेम से भरा,
अब मेरा किसी से कोई जंग नही,
अगर तुम साथ हो।

प्रेम ने मुझे मुक्त किया कोई
मुझमे मोह का बंधन नही,
चिर के देख ले आ दिल मेरा
तेरे सिवा इसमे कोई और नही,
खुशी का अहसास होता है,
जमाने के दर्द देने पर,
अगर तुम साथ हो।

पहले अकेले ही सब कुछ था मैं,
अब तुम्हारे बिना कुछ हम नही,
ऐसा लगता है तुम्हारे एक नजर
देख लेने से जिंदा है हम,
दुनियां के औजारों में हमे मारने
का कोई दम नही,
अगर तुम साथ हो।

भूख प्यास भी मर जाती है
कई-कई दिनों तक,
जिंदा रहते है तुमको देखकर,
लौट आता हूँ मौत के मुंह से,
चमकता हुआ तेरा मुँह देखकर,
अगर तुम साथ हो।

अशवनी कुमार साहू *ऑस्टीन*


Comments

Post a Comment

Thank you for comment

Popular posts from this blog

महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

ARMY BOY 💂 RAMESHWAR SAHU ‘दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे. कर्मभूमि की दुनिया में  जय हिंद

🏄🏻🏄🏻

मैं ठहरा रहा समुंदर के किनारे पर, पर वक्त का दरिया बहता रहा। खामोश थी समुंदर की लहरें, और चुपचाप से कुछ कहता रहा। खड़ा रहा मैं अनजान बनकर चुपचाप, देखकर मेरी उदासी, वो इशारा कर गया। सहमा रहा दुनियां के डर से, मैं यही हूँ, और सब कुछ बह गया। 🏄🏻🏄🏻🏄🏻🏄🏻🏄🏻🏄🏻🏄🏻🏄🏻 🎍🌹अशवनी साहू 🌹🎍
                 🙏🌹 * किरीया * 🌹🙏 🌸नई कहव तोला किरिया खाय बर।            नई कहव तोला मर के देखाय बर।। 🌸कर के झन कर तै मोर संग प्यार।          मैं तो मर्थव रे टुरी तोला पाय बर।। 🌸सुरता आथस तै मोला सुरताय बर।              सपना में आथस नींद ले जगाय बर।। 🌸देखे बर तोला रे नैना मोर तरस जाथे।             एक बार आजा दरस देखाय बर।। 🌸मया के मीठ-मीठ गीत गाय बर।             मोर अंतस के बात ला बताये बर।। 🌸अब कर तहि गोरी कोनो उपाय।           का करव दिल के हाल सुनाय बर।। 🌸नई कहव तोला प्यास बुझाय बर।            नई कहव तोला दिल धड़काय बर।। 🌸तोर सूरता के मा...