दुनियां में मुझे किसी बात गम नही,
बोले कुछ कोई मुझे इतना किसी मे
दम नही,
लड़ लेंगे दुनियां के सभी ताकतों से,
अगर तुम साथ हो।
बोले कुछ कोई मुझे इतना किसी मे
दम नही,
लड़ लेंगे दुनियां के सभी ताकतों से,
अगर तुम साथ हो।
जीवन में हर दुःख से मुक्त हूँ,
जिंदगी के राह में मैं कही भी तंग नही,
जीवन है मेरा प्रेम से भरा,
अब मेरा किसी से कोई जंग नही,
अगर तुम साथ हो।
जिंदगी के राह में मैं कही भी तंग नही,
जीवन है मेरा प्रेम से भरा,
अब मेरा किसी से कोई जंग नही,
अगर तुम साथ हो।
प्रेम ने मुझे मुक्त किया कोई
मुझमे मोह का बंधन नही,
चिर के देख ले आ दिल मेरा
तेरे सिवा इसमे कोई और नही,
खुशी का अहसास होता है,
जमाने के दर्द देने पर,
अगर तुम साथ हो।
मुझमे मोह का बंधन नही,
चिर के देख ले आ दिल मेरा
तेरे सिवा इसमे कोई और नही,
खुशी का अहसास होता है,
जमाने के दर्द देने पर,
अगर तुम साथ हो।
पहले अकेले ही सब कुछ था मैं,
अब तुम्हारे बिना कुछ हम नही,
ऐसा लगता है तुम्हारे एक नजर
देख लेने से जिंदा है हम,
दुनियां के औजारों में हमे मारने
का कोई दम नही,
अगर तुम साथ हो।
अब तुम्हारे बिना कुछ हम नही,
ऐसा लगता है तुम्हारे एक नजर
देख लेने से जिंदा है हम,
दुनियां के औजारों में हमे मारने
का कोई दम नही,
अगर तुम साथ हो।
भूख प्यास भी मर जाती है
कई-कई दिनों तक,
जिंदा रहते है तुमको देखकर,
लौट आता हूँ मौत के मुंह से,
चमकता हुआ तेरा मुँह देखकर,
अगर तुम साथ हो।
कई-कई दिनों तक,
जिंदा रहते है तुमको देखकर,
लौट आता हूँ मौत के मुंह से,
चमकता हुआ तेरा मुँह देखकर,
अगर तुम साथ हो।
अशवनी कुमार साहू *ऑस्टीन*
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
ReplyDelete