चीनी सामान का बहिष्कार करना देश के नागरिकों से कह गये, खुद तो प्रचार किये है चीन का क्यो वो दिग्गज सैनिकों की , बलिदान के बाद भी चुप रह गये। जो हमने विक्रय किया है, उसको तोड़ जलाने से अपना ही नुकसान है, दुबारा नही करे उस पर भरोसा वाली गलती तो देश की शान है। बहकावें में न आये रखे भले बुरे का ज्ञान, चीनियों का बहिष्कार कर दे वीरो की शहादत को दिल से सम्मान। चीनी एप्लिकेशन को हटाना है, ये तो छोटी मछली है। देश मे कुछ लोग झूठे है और कुछ है नकली, देश की बड़ी संस्था ने वीवो से जो सम्बन्ध स्थापित किया है उन सबको भी यही तो असली है। अशवनी कुमार साहू*ऑस्टीन*
जय जोहार राम-राम